प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पिछले 35वर्षों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुएl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी पिछले 35वर्षों से भ्रमण कर मतदाताओं को जगाने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र मजबूत करें का संदेश विभिन्न माध्यमों से दिया जैसे भिखारियों के साथ,विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रांगण में बैठकर मतदाताओं को प्रेरित,मतदाताओं की चरण पादुका साफ कर,मतदाताओं के चरण धोकर,अपने अर्धनग्न शरीर पर सूक्ति वाक्य लिखकर,दीवार लेखन,चौपाल लगाकर,नंगे पांव पद यात्रा,सब से आश्चर्यजनक बात मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने मुंह पर कालिख पोतने में भी रच मात्र संकोच नहीं किया मतदाताओं के बीच में भ्रमण करते रहे,जूते-चप्पलों की माला पहन कर,गधे पर सवार होकर भ्रमण,मतदाताओं (युवाओं) के चरण पादुका हाथों में सजो कर( एक कदम-बूथ की ओर)बस एक ही उद्देश्य मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम जुड़वाएं,लोकतंत्र मजबूत करें। चरण पादुका हाथों में लेकर पगडंडी-पगडंडी, गांव-गांव, शहर-शहर घूम रहा मतदाताओं के मध्य-मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम जुड़वाएं, लोकतंत्र मजबूत करें।
