Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में पूर्व आईएएस का बेटा फंदे पर लटका


2 महीने पहले की थी लव-मैरिज, दरवाजा तोड़कर निकाला शव

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)।
प्रयागराज में पूर्व आईएएस श्रीचंद्र के बेटे ने फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर हिमांशु (22) के शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम को भेजा। हिमांशु ने दो महीने पहले ही लव-मैरिज की थी। शुरुआती जांच में पत्नी से कहासुनी और पारिवारिक अनबन की बात सामने आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु का पत्नी से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के समय पूर्व आईएएस घर पर मौजूद नहीं थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें परिवार के लोग फंदे पर लटकते हिमांशु को नीचे उतारते दिख रहे हैं।

ढाई मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपने कंधों के सहारे हिमांशु को ऊपर उठाए हुए है। दूसरा शख्स रस्सी काट रहा है। एक महिला जोर-जोर से रो रही है। चिल्ला रही है। महिला हिमांशु को भैया कहकर पुकार रही है। अपने पापा से पानी लाने को कह रही है। मामला सुलेमसराय के जेपी नगर का है।

पुलिस के मुताबिक, पूर्व आईएएस श्रीचंद्र के दो बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे हिमांशु अदीम ग्रेजुएशन का छात्र था। हिमांशु ने नवंबर 2025 में शिवानी से लव मैरिज की थी। वह कोई जॉब नहीं कर रहा था। सोमवार शाम हिमांशु ने अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद किया और फंदे पर लटककर जान दे दी। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

परिवार वालों ने खिड़की से झांक कर देखा, तो अंदर फंदे पर हिमांशु लटकता मिला। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लाश नीचे उतारी। परिवार वालों ने खिड़की से झांक कर देखा, तो अंदर फंदे पर हिमांशु लटकता मिला। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लाश नीचे उतारी।

बेरोजगार होने की वजह से कहासुनीर: पुलिस के मुताबिक, सुलेमसराय के जेपी नगर निवासी श्रीचंद्र के बेटे हिमांशु के बेरोजगार होने की वजह से पत्नी से कहासुनी होती थी। हिमांशु ने सोमवार की शाम लगभग पांच बजे चाय पी और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारारू थोड़ी देर बाद परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा, तो अंदर फंदे पर हिमांशु लटकता मिला। सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, सुसाइड नोट नहीं मिलाः हिमांशु की मौत से पिता श्रीचंद्र, मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी, बड़ा भाई सुधांशु समेत परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया- कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ में अनबन की बात सामने आई है। हालांकि, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad