शंकरगढ़, प्रयागराज (मुकेश पाठक)।अपनादल भाजपा- निषाद पार्टी-के संयुक्त प्रत्याशी विधानसभा बारा बाचस्पति के चुनावी जनसभा को शंकरगढ के रानीगंज मे सोमवार को मध्यान्ह 2 बजे अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सम्बोधित करेगी।जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए आमनागरिको एवं कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंच कर जनसभा को सफल बनाने की अपील की। जनसभा मे भाजपा,अपनादल, निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।