मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए मांडा ब्लॉक में कुल दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें आज से 92 सौ छात्र परीक्षा देंगे। मांडा ब्लॉक में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा, जीआईसी सुरवां दलापुर, मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर, जनता इंटर कॉलेज भारत गंज, मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज राजापुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजाराम यादव इंटर कॉलेज बरहा कला ढिलिया, बाबू फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर हाटा , वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कालेज महेवाकला आदि परीक्षा केंद्र बनाये गए है । इन परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से कुल 92 सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बुधवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ डटी रही । आधी अधूरी तैयारी के बावजूद छात्र परीक्षा देने हेतु विवश होंगे, क्योंकि कोरोना काल के चलते किसी भी विद्यालय का कोर्स पूरा नहीं हो पाया है । केंद्र व्यवस्थापकों ने सारी तैयारी कर ली है । कुछ केंद्रों पर सीट व फर्नीचर की कमी थी, लेकिन केंद्र व्यवस्थापकों ने आसपास के विद्यालयों से सीटों की व्यवस्था कर ली है ।