मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। तहसील क्षेत्र के मांडा ब्लाक के बरहा कला गांव स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। सजे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल प्रबंधक ईं मनमोहन सिंह यादव ने बच्चों की हौसला अफजाई की। बुधवार को सरस्वती स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि जयनारायण विश्वकर्मा रहे।
विधायक संदीप पटेल ने कहा कि स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है। साथ ही शिक्षक बच्चों को अनुशासन में रहना भी सिखा रहे हैं, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाकांत यादव ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे, संदीप यादव, शिवांशु यादव, रोली पाण्डेय, पिंकी, नीरज सिंह यादव, रमेश चंद्र यादव सहित स्कूल के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।