प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए दो चार पहिया व तीन बाइक बरामद किया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह व दरोगा शमी आलम ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास से चार अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के मो आमिल, तुफैल अहमद, आशीष कुमार व तौफिक अहमद निवासीगण कौशाम्बी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से एक टवेरा व सेंट्रो कार चार पहिया वाहन, तीन बाइक बरामद किया गया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के आधार पर अगली कार्रवाई की गई।