यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई है।परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न केंद्र पर शासन के मानकों को पूरा किया गया है।प्रत्येक केंद्रों पर सीसी टी वी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हो रही है।गुरुवार को हाईस्कूल और इंटर की हिंदी भाषा की परीक्षा होगी।हाईस्कूल की पहली पारी में सुबह 8 बजे से सवा 11 बजे तक और इंटर की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सवा 5 बजे तक होगी।वही सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है।इसी क्रम में मेजा स्थित श्रीमती राजवंती देवी कन्या इंटर कालेज में शांति पूर्ण परीक्षा शुरू हो गई है।परीक्षा व्यवस्थापक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर कुल 252 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं।
जिसमे पवन सुत धरावल,प्रभावती देवी धरावल,गुलाब शंकर गेदुराही और एच आई ये इंटर कालेज मेजारोड की छात्रायें परीक्षा दे रही हैं।श्री यादव ने बताया की अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में लाल बहादुर धरवारा के शिक्षक मनोज कुमार तिवारी को बनाया है।केंद्र व्यवस्थापक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा यादव है।कुल छात्राओं की 7 कक्षों में परीक्षा हो रही है,जिसके लिए 14 कक्ष निरीक्षक,2 उड़नदस्ता और 3 अतिरिक्त शिक्षको की निगरानी में परीक्षा हो रही है।शासन के दिशा निर्देश पर सभी कक्षों में सीसी टीवी लगाए गए है। वाह्य सुरक्षा को लेकर दो सिपाही को लगाया गया है। उन्होंने बताया की शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है।