नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय इलाहाबाद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव नैनी में स्थित भारतीय खाद्य निगम, (एफसीआई) नैनी में सैकड़ों किसानों, श्रमिकों, सामाजिक संस्थाओ आदि लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर, श्याम सुंदर समाजसेवी, कारगिल विजय योद्धा नरेंद्र कुमार, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज विपिन कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज आनंद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी प्रयागराज के साथ मुकेश कुमार मीना सहायक महाप्रबंधक (गु0नि0) आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही, मंडल प्रबंधक इलाहाबाद भी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय खाद्य निगम के 1964 में गठन से लेकर अब तक खाद्य भंडारण, परिचालन एवम वितरण में आयी आत्मनिर्भरता एवं भारत सरकार सरकार द्वारा कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन मे भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
भारतीय खाद्य से संबंधित जानकारियो एवं उपलब्धियों के बारे में वीडियो के माध्यम से किसानों को खरीद के 48 घंटे के अंदर
ऑनलाइन भुगतान, डिपो ऑनलाइन सिस्टम से डिपो के कार्य मे तीव्रता एवं पारदर्शिता, डिपो की सीसीटीवी के मदद से लाईव निगरानी, एमडीएम एवं आइसीडीएस योजनाओं में पोषकयुक्त चावल के वितरण, कोविड-19 के दौरान किये गये कार्य इत्यादि की जानकारी दी गयी। सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने उपस्थित समस्त लोगो का अभिवादन करते हुये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोनकाल से अब तक चलाए जा रहे विश्व के सबसे बड़ी योजना पीएमजीकेएवाइ के सफल क्रियान्वयन एवं आयोजन हेतु भारतीय खाद्य निगम को धन्यवाद दिया। इसके पश्चात श्याम सुंदर, कारगिल योद्धा द्वारा देश की आजादी मे दिए वीर शहीदों द्वारा दिये गए योगदान पर विचार प्रकट किये।
सभा का समापन मंडल प्रबंधक जयशंकर शाही एवम सहायक महाप्रबंधक (गु0नि0) ने मंच पर मौजूद अतिथियों एवं सामाजिक संस्था राबिनहुड आर्मी के प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये राष्ट्रगान के साथ किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वाले लोगों में भारतीय खाद्य निगम के राजकुमार, दीपक सिंह, वीरेंद्र कुमार, शैलेश सिंह, सौरभ चौधरी, नरेंद्र सिंह, शैलेश कौशल, डॉ सुरेंद्र सिंह, वंदना सिंह, जराफ़त फातिमा, नेहा सिंह पूजा जायसवाल, प्रिया कौल, अलका सिंह, यामिनी वत्स , रुचि शुक्ला, सुमन सिंह, अपूर्व तिवारी, सुभाष कुमार, इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे।