मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रामनवमी के उपलक्ष्य में वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह ने वन रेंज मेजा कार्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विधिवत पूजन हवन कर क्षेत्र में सुख शांति के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि वन रेंज कार्यालय मेजा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में अखंड श्रीरामचरितमानस का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह के नेतृत्व में 12 अप्रैल से अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ प्रारंभ किया गया और 13 अप्रैल को पूर्णाहुति पर श्री सिंह ने सपरिवार हवन कर क्षेत्र के सुख शांति के लिए भगवान श्रीराम से मंगल कामना की। अखंड पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राम भक्त तथा मेजा, मांडा व कोरांव क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे।