प्रयागराज (राजेश सिंह). पूर्व जिलाधिकारी का रिश्तेदार बताकर फतेहपुर निवासी जाली गिडियन दत्ता को ब्लैकमेल करने और असलहे के बल पर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है। धूमनगंज पुलिस ने अदालत के आदेश पर बाबूलाल सिंह, उसकी बहू साधना व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। फतेहपुर जनपद में औरंगाबाद कोडा निवासी जाली गिडियन का आरोप है कि पिता के बीमार होने पर उसने धूमनगंज निवासी बाबू लाल से चार लाख रुपये उधार लिए मगर बाद में उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद बाबूलाल की बहू साधना उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगी। वह आगरा में तैनात रहे एक पूर्व जिलाधिकारी का भी नाम लेती थी। एक दारोगा के साथ फतेहपुर आकर उसे प्रयागराज लाया गया और फिर असलहे के बल पर पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। यह भी आरोप है कि राजरूपपुर स्थित घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मकान का विवाद है। जांच की जा रही है।