कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रूप से सुनिश्चित किये जाने के दिये निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में रविवार को संगम सभागार में 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारियो के बारे में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम संगम नोज पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें लगभग आठ हजार लोग प्रतिभाग करेगें, जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पानी के छिडकाव, समतलीकरण, पीने के पानी, मोबाइल ट्रवायलेट एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एस0पी0 ट्रैफिक को पार्किग एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही साथ मार्गो एवं कार्यक्रम स्थल पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा हैं। उन्होंने संगम पर बैरिकेटिंग किये जाने के लिए भी कहा है, जिससे कि लोग गहरे पानी में न जायें। उन्होंने पर जल पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि नाव पर भी योगा कराये जाने की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंन नाव को सुसज्जित एव सुव्यवस्थित ढ़ग से उचित स्थान पर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यक्रम मेें अन्य संगठनो को भी प्रतिभाग करने के लिए कहा है। वहाॅ पर सेल्फी पाइण्ट भी बनाये जाने के लिए कहाॅ है। कार्यक्रम स्थल को 12 ब्लाको में विभाजित किया गया हैं। कार्यक्रम स्थल पर लोगो से 21 जून को सुबह 05.30 से 06.00 तक कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर अपना स्थान ग्रहण करने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम स्थल पर डाक्टरो की टीम के साथ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही साथ उन्होंने वहाॅ पर माइक की भी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भारतेन्द्र सिंह कवंर, जिला विकास अधिकारी ए0के0 मौर्या तथा अन्य सम्बन्धित विभागो अधिकारीगण उपस्थित रहें।