मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सोमवार को एक प्रसव पीड़िता को घर से अस्पताल लाते समय तेज प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस कर्मियों ने बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर परिजनों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके पश्चात उपचार के लिए जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया। कॉलर विशहिजन खुर्द निवासी राजकुमार द्वारा एंबुलेंस को सूचना प्राप्त हुई कि उनकी पत्नी मनीषा को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलने के तुरंत पश्चात गाड़ी प्रसूता के घर पहुंची। उन्हें लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई, किंतु रास्ते में ही मनीषा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।पायलट रजनीश पटेल और ई एम टी पावन सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सुरक्षित सड़क के किनारे लगा कर आशा कार्यकर्त्री मीरा और परिजनों की सहायता से एंबुलेंस के अंदर ही दोपहर लगभग एक बजे सुरक्षित प्रसव कराया। जिसमें जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित है। जिसमें मनीषा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात दोनों जच्चा बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया।