मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)। कुर्बानी के पर्व बकरीद की नमाज रविवार को मदीना मस्जिद, मेजारोड सहित क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में अदा की गई। कोरोना संक्रमण के दो साल बाद मस्जिद और ईदगाह गुलजार रहे। नमाज का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हुई। देर शाम तक मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और चूने का छिड़काव कराया गया।
मदीना मस्जिद मेजारोड में खतीबो इमाम मौलाना अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने निर्धारित समय पर राष्ट्र की खुशहाली और अमनचैन के लिए नमाज पढ़ाया। नमाज अदायगी के पश्चात नमाजियों ने एक दूसरे के गले लगकर बधाई दिया।
क्षेत्र के खानपुर, लूथर, मेजा खास, ऊंचडीह, रामनगर, सिरसा, कोहड़ार, खौर, दरार, भारतगंज, चिलबिला सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा किया गया।