मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा भारतगंज क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच ईद उल अजहा की नमाज़ मस्जिद के अंदर अता की जाएगी ।
जानकारी इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने दी कि भारतगंज कस्बे के बड़े ईदगाह और अन्य मस्जिदों सहित मांडा खास मस्तान शाह बाबा मजार एवं अन्य मिश्रित आबादी की मस्जिदों में सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच बकरीद की नमाज़ अदा की जाएगी । हर जगह मस्जिद के अंदर नमाज होगी और तीन दिन चलने वाली कुर्बानी भी घरों के अंदर ही होगी।