परंपरागत ढंग से मनाया गया ईद उल अजहा
मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मुल्क के हिफाजत और अमन के लिए ईद उल अजहा पर खुदा के बारगाह में एक साथ उठे हजारों हांथों ने इंसा अल्लाह से खुशहाली की दुआ मांगी और परिवार के सलामती के लिए घरों में कुर्बानी दी । इस अवसर पर एसडीएम व सीओ मेजा के नेतृत्व में एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस बल भी मिश्रित आबादी वाले भारतगंज कस्बे व तमाम गांवों में सतर्क रहा ।
रविवार को ईद उल अजहा ( बकरीद) पर भारतगंज कस्बे के बड़े ईदगाह में लगभग तीन हजार लोगों से सुबह साढ़े सात बजे नमाज शुरू की । कस्बे के जामा मस्जिद, पठान मस्जिद आदि में भी मस्जिद के अंदर नमाज अदा किये गये । मांडा खास स्थित बाबा मस्तान शाह के मजार भी भारतगंज, मांडा खास, नकली आदि गांवों के हजारों लोगों ने नमाज अदा की । क्षेत्र के दिघिया, चिलबिला, नहवाई, अड़ार, सुरवांदलापुर, खवास का तारा, कूदर, हाटा आदि मस्जिदों में भी नमाज अदा किये गये । वैसे तो हर मस्जिद के बाहर पुलिस डटी रही, लेकिन भारतगंज कस्बे में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, सीओ मेजा अमिता सिंह, इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह आदि एहतियातन मौजूद रहे । नमाज के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गले मिलकर लोगों को बकरीद की बधाई देते रहे। समूचे क्षेत्र में बकरीद का त्यौहार सकुशल और शांति पूर्वक सफल हुआ।