प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जनपद के जैसावां गांव में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने आए बेटे को भी मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच के साथ ही आऱोपितों को खोज रही है। जैसावां गांव निवासी 53 वर्षीय रामसमुझ सरोज का भतीजा राजाराम पूर्व प्रधान रह चुका है। पिछले पंचायत चुनाव में रामसमुझ का पूरा परिवार प्रधान पद के प्रत्याशी जावेद आलम के साथ था, जबकि रामसमुझ का विपक्षी भगवानदीन का परिवार प्रधान पद के प्रत्याशी संतोष सरोज के साथ था। संतोष चुनाव जीत गया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। दोपहर करीब 12:30 बजे भगवानदीन के परिवार के लोगों ने रामसमुझ सरोज के घर पर धावा बोल दिया। धारदार हथियार से प्रहार कर रामसमुझ की हत्या कर दी। बचाने के लिए भागकर आए बेटे संजय सरोज पर भी हमला किया। आसपास और परिवार के लोग जुटे तो हमलावर गांव से भाग गए। परिवार के लोग घायल पिता-पुत्र को लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे। यहां चिकित्सक ने रामसमुझ को मृत घोषित कर दिया। संजय का इलाज किया गया। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।