Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कांवड़िया का जत्था चल पड़ा जल लेने दशाश्वमेध घाट, गूंजने लगा बम बम भोले के जयकारे

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र) 

श्रावण का उत्‍साह भक्‍तों में दिखने लगा है।प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से गंगाजल लाने के लिए कांवडियों का जत्‍था सोमवार को रवाना हो गया। मेजा की पहाड़ी पर स्थित बाबा बोलन नाथ धाम में बम बम भोले के जयकारे गूंजने लगे हैं। शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।  

 

Svnews

एक ओर जहां श्रवण मास शुरू होते ही शिव भक्त बाबा धाम जाने के लिए शुरू हो जाते हैं।वही विगत कई वर्षों की भांति सोमवार को बाबा बोलन नाथ धाम से क्षेत्र के कावरियों का जत्था प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से जल लेकर वापस मंगलवार को बाबा बोलन धाम में जलाभिषेक के लिए निकल दिए। जत्थे की अगुवाई भानु पांडेय ने किया।इस मौके पर हर-हर, बम-बम,बोल बम के जयकारों से मेजा क्षेत्र गूंजने लगा है।सावन मास शुरू होते ही भगवान शिव के भक्त गंगा का जल लेने के लिए घाटों की ओर निकलने लगे हैं।शिव भक्त, बोलन धाम,बरगद मोड़ के पास,ट्रांसफार्मर के पास कचहरी के पास,थाना कोतवाली होते हुए नहर की पुलिया के पास  आदि स्थानों पर डीजे की धुन पर नृत्य करते भोले के भक्त जयकारों के साथ प्रस्थान करने लगे हैं। इसी के साथ पूरा मेजा अब शिव की भक्ति में रंगने लगा है। कांवड़ियों की सेवा के लिए भी शिविरों की शिविर व लंगर लगाए गए हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से सभाकांत पांडेय , नन्द लाल चौरसिया, सुरेश पाल, बबलू यादव, अशोक शर्मा, अजय यादव,राहुल मिश्रा रवि कनौजिया  व समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad