Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रधानमंत्री के मन की बात के सम्बंध में भाजपाइयों ने की बैठक

Sv News


प्रयागराज (फते मोहम्मद) शनिवार को गंंगापार प्रयागराज में प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक समपन्न हुई।बैठक मे पिछले मन की बात पर मन की बात जिला संयोजक किरन त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम आरम्भ होने से पूर्व ही हर प्रकार की तैयारी हो जाना आवश्यक होता है।प्रधानमंत्री के मन की बात शिक्षा चिकित्सा खेल,आधुनिक भारत के कला और कौशल पर आधारित रहा।हम सभी को सीखने को मिलता है यह कार्यक्रम हर घर घर सुना जाय इस लिए प्रचार प्रसार कड़ी मेहनत के साथ किया जाना चाहिए।

मन की बात जिला सह संयोजक एंव मिडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गंंगापार जिले के 394 शक्तिकेन्द्रो की जगह 377शक्तिकेन्द्रो पर ही सुना जाना है। 17शक्तिकेन्द्र बाढ ग्रस्त हैं जहां पर आने जाने का मार्ग प्रभावित है तथा वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल  से सुना जाएगा।दिनांक 28/08/2022को होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात  सुनने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार मण्डल अध्यक्ष मण्डल पदाधिकारी, शक्तिकेन्द्र संयोजक बूथ अध्यक्ष कड़ी मेहनत के साथ लगे है।जिले से हर शक्तिकेन्द्रो पर नामित जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि लगाए गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad