प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर अभियान का किया शुभारंभ
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत
मेजा में लोगों को अधिक से अधिक बूस्टर डोज देने के लिए रविवार 7 अगस्त को मुफ्त प्रिकाशन डोज का अभियान शुरू कर दिया गया। जिससे लोगों को कोविड से सुरक्षा मिल सके।मुफ्त प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश के साथ बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।इस दौरान श्री मिश्र ने भाजपा नेता जयशंकर पांडेय समेत अपने समर्थकों के साथ बूस्टर डोज का टीका लगवाया।स्टाफ नर्स नीतू राय ने टीकाकरण किया।उन्होंने कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं है।किसी को यदि बुखार होता है तो घबड़ाए नहीं।यही तीसरी डोज ही कोविड -19 की संपूर्ण डोज होगी।अधीक्षक ओमप्रकाश ने उपस्थित लोगों को बूस्टर डोज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दह माह पूर्व कोविड टीके की दो डोज लगवा चुके सभी लोग प्रीकाशन डोज जरूर लगवा लें। 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की नि:शुल्क सुविधा 30 सितंबर तक के लिए ही है।
59 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहले से ही यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। अधीक्षक ने बताया कि रविवार को लगभग एक हजार टीकाकरण हुआ।उन्होंने क्षेत्र के सभी 18 प्लस के लोगों से मुफ्त प्रीकाशन डोज लगवाने की अपील की है।