प्रोजेक्ट मुगलसराय से कानपुर तक बिछाई गई है नई रेलवे ट्रैक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/अनिल यादव)। विभाग ने दिल्ली और हावड़ा रेलवे ट्रैक के बगल नई रेलवे ट्रैक का कार्य पूर्ण कर लिया है। इस रेलवे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाकर ट्रायल लिया गया। उत्तर मध्य रेलवे ने छिवकी से चुनार के बीच नई रेलवे ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाकर ट्रायल कर छिवकी से चलकर करछना, ऊंचडीह, मिर्जापुर, डगमगपुर मे चेकिंग की गई और चुनार तक ट्रायल किया गया। उक्त रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट मुगलसराय से कानपुर की है। डी एफ सी प्रोजेक्ट के सीजीएम ओमप्रकाश ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता और स्पीड ट्रायल पर विभाग ने संतुष्टि व्यक्त की। ट्रायल मे गाड़ी को उच्चाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फर्स्ट ट्रायल चेकिंग के मौके पर सीजीएम अरविंद पांडे, पीएमसी प्रवीण प्रकाश, जीएमआर प्रोजेक्ट की सीईओ संजीव कुमार, सीपीएम नंदा झा, योगानंद, अशोक कुमार, आदर्श कुमार मौजूद रहे।