मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पांच दिन पहले हुए दुष्कर्म के मामले में मुकदमा न लिखे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मांडा पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
मांडा क्षेत्र के हाटा ग्राम पंचायत के बोधीपुर गाँव के दलित बिरादरी की एक अविवाहित किशोरी से बिरादरी के गाँव के ही शादीशुदा दूने उम्र के व्यक्ति पर घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद करके दुष्कर्म का आरोप लगाया । पीड़िता को लेकर पांच दिन से थाने का चक्कर काट रहे लोगों ने तमाम महिलाओं के साथ मुकदमा लिखाने के लिए मांडा थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर वापस किया, लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। मामले में इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार का कहना है कि उनको तहरीर मिली है और तहरीर पर जांच में मामला झूठा पाया गया, इसलिए मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है ।