Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिक्षक से मांडा जंगल में हुई लूट के मामले में जांच करने पहुंची पुलिस

SV News

खबर छपने पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से बाइक से विद्यालय आ रहे एक शिक्षक को तीन नकाबपोश बदमाशों ने जंगल में रोककर गाली देते हुए पीटकर 16 सौ रूपये और उनके कागजात छीनकर फरार हो गये थे । खबर छपने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू की । 
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के हरदीहा गाँव निवासी कड़े कांत तिवारी मांडा के चिलबिला बाजार में स्थित बाबू फतेह बहादुर सिंह महाविद्यालय में शिक्षक हैं। सोमवार प्रातः दस बजे रोज की तरह बाइक से वे अपने घर से विद्यालय आ रहे थे । मांडा जंगल में भरारी लालगंज मार्ग पर फुटहवा नाले के समीप तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनको रोका । एक बदमाश के हाथ में तमंचा भी था । तीनों बदमाशों ने गालियाँ देते हुए शिक्षक को पीटा और जेब में रखे 16 सौ रूपये तथा उनके कागजात छीनकर फरार हो गये । पीड़ित ने 112 डायल पर तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाही, लेकिन व्यस्त होने के कारण फोन न लगने पर मांडा थाने पहुँच कर मामले की लिखित जानकारी दी । तहरीर पाने के बाद भी पुलिस ने शिक्षक का मुकदमा दर्ज नहीं किया। मंगलवार को हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद घटना स्थल की जांच करने पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर मांडा पहुंचे और पीड़ित शिक्षक को घटना स्थल पर ले जाकर जांच पड़ताल किया। अभी तक मुकदमा दर्ज न होने से शिक्षकों में रोष है । बुधवार को बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षक मामले की जानकारी देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad