ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लिखा पत्र
यमुनापार, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता के नेतृत्व मे एकता टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता टीम ने नाराजगी जताई है।
बता दें कि यमुनापार के कोरांव क्षेत्र के शिक्षक पुष्पराज सिंह पटेल ने ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। जिसके प्रति आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता टीम के जिला महामंत्री जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। एकता टीम की मांग है कि शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाए। टीम का कहना है कि अगर कार्रवाई नही की गई तो उक्त लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता के वरिष्ठ सदस्य राजीव पाण्डेय, सुनील कुमार तिवारी अधिवक्ता, अपुर्व प्रकाश तिवारी अधिवक्ता, अनिल तिवारी, पवन कुमार तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।