मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के कोटहा में बारावफात के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई गाड़ियों पर डीजे की धुन व कौव्वालों का कारवां बनाकर जुलूस नूरी मस्जिद कोटहा से निकलकर आदर्श नगर, गुरूदत्त का पूरा के रास्ते लोटाढ़ के नंगा शाह बाबा मजार पर जाकर समाप्त हुई। जुलूस में हजारों की संख्या में मौजूद लोग मरहबा या मुस्तफा मरहबा या मुस्तफा करते रहे।
वही जुलूस में शामिल लोग एक से बढ़कर एक करतब करती नजर आई। जगह-जगह पंडाल की व्यवस्था करके नाश्ते पानी की व्यवस्था के साथ फूल की वर्षा की गई। शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा उपनिरीक्षक सचिन देव वर्मा मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा को सकुशल संपन्न कराया गया।
जुलूस में समाजसेवी फिरोज खान, अब्दुल वहीद खान, केपी अंसारी, मोहम्मद कैफ, दिलशाद खान, ताज खान, नफीस खान, खान जाकिर अंसारी सहित सैकड़ों की तादाद में लोग जूलूस में लोग शिरकत करते नजर आए।