मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के सिटकी गांव के समीप बाइक सवार युवक कुत्ते से जा भिड़ा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजभर विश्वकर्मा (35) पुत्र मनीष शर्मा निवासी खीरी अपनी रिश्तेदारी मेजा के सिटकी गांव आया था घर वापसी के दौरान जैसे ही वह उपाध्याय का पुरा गांव के समीप पहुंचा ही था कि बीच सड़क कुत्ते से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।