मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के डाउन लाइन रेलवे पटरी पर एक किशोर का क्षत-विक्षत शव मिलने पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा (16) पुत्र राजीव राव थाना सदर गांव बसंतपुर जिला पुरनिया (बिहार) अपनी बहन सोनिया को सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल में यात्रा कर रहा था जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन गांव के समीप पहुंचा वह ट्रेन से गिर गया उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे मेजा रोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। थोड़ी देर बाद प्रयागराज से वापस लौटी बहन ने बताया कि उसका भाई उसे दिल्ली छोड़ने जा रहा था जहां रास्ते बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। वही भाई की मौत पर बहन का रो रो कर बुरा हाल रहा।