पदभार ग्रहण करते ही पैदल गश्त कर नवागंतुक कोतवाल ने देखी व्यवस्था
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सीओ मेजा व नवांगतुक कोतवाल ने मेजारोड बाजार मे पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बता दें कि शनिवार की शाम सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के नेतृत्व मे मेजा के नवांगतुक कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस टीम के साथ मेजारोड बाजार मे पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त मेजारोड पटेल चौराहे से कोरांव रोड चौराहे तक हुआ। बस स्टैंड के पास पुलिस ने रुककर संदिग्धों की भी चेकिंग की। नवांगतुक कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे पुलिस को सुचना दें। इस दौरान मेजा थाने के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।