मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। डेंगू के प्रकोप को लेकर जहां एक तरफ स्वास्थ्य महकमा गंभीर है, वहीं लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लड की व्यवस्था करवाई जा रही है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वैच्छिक रूप से कई लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डॉ दुष्यंत सिंह ने रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रक्तदान के बाद डाक्टर दुष्यंत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से समुद्र से एक बाल्टी पानी निकालने से पानी कम नहीं होता इसी प्रकार किसी व्यक्ति से एक यूनिट ब्लड निकालने से ब्लड कम नहीं होता बल्कि तेजी के साथ बढ़ता ही है। बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर शहर में प्लेटलेट्स की कमी है आम जनमानस को चाहिए कि आगे आकर के सहयोग करें। रक्तदान करके आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से अजीत सिंह, मनोज कुमार, आशीष पांडे, विद्या विश्वकर्मा मौजूद रही।