मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित कर यहां से स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष को विदाई दी गई। मेजा थाने के पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह को माला पहनाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
विदाई समारोह मे मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसीदास तिवारी ने थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री तिवारी ने कहा कि धीरेन्द्र सिंह एक कुशल अधिकारी के रूप में काम किया। गांव में झगड़े मारपीट जैसे मामलों का समाधान अपने स्तर से बैठक बुलाकर किया करते थे और उनके अंदर जन सहयोग की भावना थी। वे हर समस्या का अपने स्तर से समाधान कर लिया करते थे।
थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुशल नेतृत्व मे समस्त स्टाफ का योगदान रहा। सभी ने अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। इस मौके पर मेजा थाने के दरोगा रामभवन वर्मा, दरोगा इन्द्रजीत यादव, दरोगा संजय यादव, दरोगा अखिलेश सिंह, दरोगा प्रदीप अस्थाना, दरोगा गोविंद राम, दरोगा प्रभुनारायण सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।