मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को एक दर्जन इंस्पेक्टर व दो दर्जन सब इंस्पेक्टरों को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया। जिसमे मेजा थाना प्रभारी रहे धीरेन्द्र सिंह को स्थानांतरित कर थाना जार्जटाउन की कमान सौंपी। वहीं विवेचना सेल अपराध शाखा मे रहे इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र को वहां से स्थानांतरित कर मेजा कोतवाली की कमान सौंपी। ज्ञानेश्वर मिश्र मेजा के कोतवाल बनाए गए।