फौजी के साथ मारपीट का मामला, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे फौजी के साथ मारपीट करने वाले पूर्व थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। सोरांव के थाना प्रभारी रहे राम चरन वर्मा, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार संग नौ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दो वर्ष पुराने छिनैती, छेड़खानी समेत संगीन धाराओं में इसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है।
फाफामऊ के लहरा गांव निवासी मलखान सिंह सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। लेह लद्दाख स्थानांतरण होने के बाद 20 मार्च 2020 को अपने परिवार के साथ गांव वे गांव आए थे। उनका आरोप है कि पड़ोसी राजकुमार पटेल का पत्नी से आपसी विवाद की शिकायत पर सोरांव पुलिस जांच करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिसवाले राजकुमार को तेज आवाज में अपशब्द कह रहे थे। इस पर आपत्ति जताते हुए मलखान सिंह पुलिसकर्मियों से बोले अगल बगल और भी परिवार रहते हैं आप लोग बदतमीजी न करें।
आरोप है कि फौजी मलखान के मना करने से आक्रोशित होकर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा फौजी से मारपीट की गई। जान बचा कर वह घर मे भागे तो हैवान बने पुलिस वाले उसे घर मे घुसकर पीटा तथा घर में रखे गृहस्थी के सामान तोड़ने के साथ उसकी पत्नी के साथ भी अश्लील हरकत की।
पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप है कि शोरगुल सुनकर फौजी का भाई मंगल सिंह आया तो उसकी भी पिटाई की और गले में पहना सोने का चैन छीन लिया, जेब में रखा पर्स भी निकाल लिया। यह भी आरोप है कि उसके बाद सोरांव थाने के लाकअप में बंद कर वहां भी जमकर पिटाई की गई। पीड़ितों ने मामले की आला अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर सोरांव थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर राम चरण वर्मा, दरोगा धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश शुक्ला, कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।