प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके के अल्लापुर में एक मकान का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकद चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लोकेश्वरी देवी ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि वह वह अपने मायके पुरामुफ्ती गई थीं। घर लौटकर आईं तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे हुए हैं। आलामारी का लाक तोड़कर अस्सी हजार रुपये नकद के अलावा करीब नौ लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं।