प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नवाबगंज मे नौ साल की बालिका को मारपीट, अश्लील हरकत व अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद चौकी अंतर्गत एक गांव में नौ वर्षीय बालिका शुक्रवार की शाम गांव में दूध खरीदने के लिए जा रही थी। तभी गांव के तीन युवक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए मुंह में कपड़ा डालकर अगवा करने की कोशिश की। बालिका ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पिटाई की। बालिका की चीख-पुकार सुनकर उसका बड़ा भाई वहां पहुंच गया। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो तीनों युवक बालिका को छोड़कर भाग गए। बच्ची के परिवार के लोग देर रात नवाबगंज थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बालिका से अश्लील हरकत कर अगवा करने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपित फरार हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी वे पकड़ में नहीं आ सके हैं।