Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत, 15 घायल

SV News

बहराइच (राजेश सिंह)। बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की सुबह जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। 
हादसे की सूचना पर पहुंची जरवल पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 
भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का कहना है कि सुबह हृदय विदारक दुर्घटना हुई है। जिसमें जयपुर से आ रही ईदगाह डिपो की बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग घायल हैं। पुलिस कर्मियों ने सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।
हादसे में अजीत विश्वास (27) पुत्र अतुल विश्वास निवासी वर्धमान पश्चिम बंगाल, विपिन शुक्ला (21) पुत्र अरुण शुक्ला निवासी मरौचा डोकरी थाना बौंडी और एहसान (18) पुत्र शफीक निवासी मकराना राजस्थान की पहचान हो गई है। वहीं, तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हादसे में नेपाल निवासी शिवा (32), ओम प्रकाश (26) पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी सरडीहा थाना दरगाह शरीफ, कन्हई लाल (25) पुत्र इन्द्र प्रताप दहसरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, दुर्गा (32) पुत्र अमला निवासी सुरखैत नेपाल, प्रेम (48) पुत्र रतन सिंह निवासी नेपाल, विशाल (21) पुत्र मदन निवासी सुखैत नेपाल, शकुन्तला (38) पत्नी चन्द्र बहादुर दमई निवासी देवलखाडा नेपाल, अबरार (14) पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मकराना राजस्थान, छेपली (25) पुत्र शौकत अली निवासी मकराना, राम प्रकाश (39) पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी चहलारी सीतापुर, धनीराम (45) पुत्र गोकुल कोमल बाजार नेपाल, करिश्मा पाण्डेय (32) पुत्री शिवकान्त निवासी रनिया कानपुर देहात, संदीप कुमार (26) पुत्र लक्ष्मीशंकर निवासी इटावा, अतुल विश्वास (45) पुत्र आदित्य निवासी कलकत्ता हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad