जंगल के रास्ते सड़क किनारे हाथ पैर बंधे पड़े मिले अधिवक्ता
![]() |
विंध्याचल थाने में अधिवक्ता से पूछताछ करती पुलिस |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अछोला मांडा के अपहृत अधिवक्ता को विंध्याचल में बरामद किया गया। वहां की इलाकाई पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया है।
बता दें कि चार-पांच दिन पहले मांडा थाना क्षेत्र के अछोला गांव निवासी अधिवक्ता आशुतोष त्रिवेदी का प्रयागराज से घर जाते समय करछना थाना क्षेत्र के पनासा गांव के समीप से अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने करछना थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस अधिवक्ता की छानबीन में जुटी थी।
वहीं मंगलवार सुबह मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर पहाड़ी पर जाने वाली सड़क के किनारे कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति जिसका हाथ पैर बंधा हुआ है वह पड़ा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर विंध्याचल पुलिस पहुंची और अधिवक्ता को बंधन से मुक्त कर अपने कब्जे में लिया। सूचना पर करछना पुलिस विंध्याचल के लिए रवाना हो गई है।