Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)‌। स्थानीय औता गाँव के चोरबना प्राथमिक विद्यालय के वॉलीबाल खेल मैदान पर बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में एक दिवसीय "ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता-2023 " संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य,वरिष्ठ समाजसेवी राजू समदरीया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काटकर किया। 

sv news

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बजरंग स्पोर्टिंग क्लब औता और आदर्श क्लब अरई के बीच खेला गया। जिसमें आदर्श क्लब अरई ने औता स्पोर्टिंग क्लब को 16 - 25, 25 - 22 और 26 - 24 अंकों से हराकर ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के खेलें गए अन्य मैचों में भदोही स्पोर्टिंग क्लब ऊंज ने पुलिस क्लब प्रयागराज को 25 - 19 और 25 - 21 अंकों से, आदर्श क्लब अरई ने नव युवक संघ जगतपुर की टीम को 25 - 17 और 25 - 20 अंकों से, शिवाजी क्लब एडीए नैनी ने वॉलीबाल क्लब बरहाकलां की टीम को 25 - 19 और 25 -17 अंकों से तथा बजरंग स्पोर्टिंग क्लब औता ने वॉलीबाल क्लब बामपुर,चेहरा की टीम को 25 - 21 और 25 - 18 अंको से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच आदर्श क्लब अरई और शिवाजी क्लब एडीए नैनी के बीच खेला गया। जिसमें शिवाजी क्लब एडीए नैनी की टीम को हराकर आदर्श क्लब अरई फाइनल में प्रवेश की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब औता ने भदोही स्पोर्टिंग क्लब ऊंज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष भास्कर, कीर्तन केशरी व रजनीश तिवारी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ग्राम प्रधान चोरबना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम आदर्श क्लब अरई की टीम को 3100 रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम बजरंग स्पोर्टिंग क्लब औता की टीम को 2100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में पधारें समस्त अतिथियों,खिलाड़ियों,दर्शकों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति की ओर से मोनू कुशवाहा ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर के.के.मिश्रा, आशीष कन्नौजिया, मंगला प्रसाद, उत्तम मिश्रा, राजेश यादव कोटेदार, नितीन मिश्रा, राघवेंद्र यादव लेखपाल, कमलेश, अमित कुशवाहा भावी प्रधान औता, प्रांजल दुबे, कमला शंकर यादव, अनिल यादव, राबिंस यादव, दीपू यादव, आनंद शर्मा, अनूप तिवारी, योगेंद्र पटेल व ललित कुमार आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad