मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा स्थित डाक घर के कर्मचारियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही,जिससे संबंधित उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि मेजा के डाक कर्मी गत शनिवार को जिले के एक डाक कर्मचारी की अधिवक्ताओं द्वारा पिटाई किए जाने से आहत संघ के आवाहन पर कल से हड़ताल पर हैं।मेजा पोस्टाफिस के बड़े बाबू ने बताया कि संघ के मंशा के अनुरूप मेजा सभी डाक कर्मी हड़ताल पर हैं।