भू माफियाओं से मुक्त कराया चक मार्ग
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राजेश गौड़)
समाजसेवी रामशिरोमणि द्वारा सोमवार से भू माफियाओं के खिलाफ तहसील मुख्यालय मेजा में आमरण अनसन से तहसील प्रशासन हिल गया।समाजेवी के धरना देने पर एस डी एम मेजा विनोद कुमार पांडेय,क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र और मेजा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस बल के साथ क्षेत्र के चौकी गांव पहुंच कर विगत लगभग 40 वर्षों से अवैध रूप से चकमार्ग को कब्जा करने वाले भू माफिया से मुक्त कराया।इस बीच समाजसेवी के अनसन का मेजा बार के अध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे समेत सभी अधिवक्ताओं,समाजसेवियों,गणमान्य लोगों ने समर्थन किया।धरने पर बैठे समाजसेवी ने कहा कि जब तक चकमार्ग भू माफियाओं से खाली नहीं कराया जायेगा,उनका अनसन जारी रहेगा।
बतादें कि इसके पर एस डी एम के निर्देश पर पैमाईस कर चकमार्ग को खाली कराकर सीमांकन किया गया था,लेकिन दबंगो द्वारा पत्थर को उखाड़ दिया जाता रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी,कमलेश मिश्र,भाजपा नेता अमरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।