मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे एमएलसी चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। सोमवार को मतदान होगा और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेजारोड मे रविवार की शाम पुलिस ने वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।
बता दें कि रविवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सुरक्षा को लेकर मेजा पुलिस अलर्ट रही। मेजारोड चौराहे पर पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। होटलों, ढाबों की भी चेकिंग की गई। एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र व कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हुए सभी को सजग रहने को भी कहा। चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा ने कहा कि कल एमएलसी चुनाव का मतदान होगा और सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों, देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों तथा होटलों की चेकिंग की गई। जिससे की शांतिपूर्वक मतदान को सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान दरोगा इश्तियाक अंसारी, हेड कांस्टेबल शाहिद खान, सुधीर कुमार, प्रांशु कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।