Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएचसी मेजा की कैंटीन को लेकर नया संचालक परेशान

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे संचालित प्रेरणा कैंटीन की आए दिन बंद रहने की शिकायत हुई थी। उपरोक्त मामले मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मेजा में प्रेरणा कैंटीन संचालिका सुभावती देवी द्वारा नियमानुसार न करने के कारण इनका आवंटन रद् करने हेतु पत्र अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मेजा के कार्यालय 328 पत्रांक 22 नवंबर को द्वारा प्राप्त हुआ था। जिस कारण अब तक स्वास्थ केन्द्र में प्रेरणा कैंटीन का संचालन नहीं हो रहा है। तत्क्रम में कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज के पत्रांक संख्या 746/एनआरएलएम/एसआईएसडी/2022-23 के उपायुक्त (स्वतःरोजगार) के निर्देशानुसार श्रीमती संजू देवी पत्नी मनोज कुमार जो कि वैष्णवी आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत मेजा, की सदस्य है, के द्वारा शपथ पत्र देकर नियमानुसार कैन्टीन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सम्बन्धित सीएलएफ द्वारा भी इनके नाम की संस्तुति की गयी है। वहीं संचालिका संजू देवी के पति मनोज कुमार ने बताया कि हमे आदेश मिला है कैंटीन चलाने का लेकिन पहले के कैंटीन संचालक कैंटीन नही छोड़ रहे हैं। जिसके कारण उन्हें कार्य करने मे काफी दिक्कत हो रही है। मनोज कुमार का आरोप है कि पुराने कैंटीन संचालक से कैंटीन छोड़ने को कहा गया तो उसने कहा कि वह कैंटीन नही छोड़ेगा। उसकी बड़े नेताओं से संपर्क है। जिससे उच्चाधिकारियों द्वारा आदेशित नए कैंटीन संचालक को परेशानी हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad