कचहरी के सामने किया प्रदर्शन, बोले- डाककर्मी ने महिला अधिवक्ता के साथ दुव्यर्वहार किया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला न्यायालय के अधिवक्ता आज मंगलवार को सड़क पर उतर गए। कार्य बहिष्कार करते हुए कचहरी के सामने धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिए। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि कचहरी डाकघर में रजिस्ट्री कराने के लिए गई महिला अधिवक्ता के साथ डाक कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। लेकिन पुलिस की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन के चलते एसएसपी आफिस से लेकर विकास भवन की तरफ जाने वाले लोग जाम में फंसे रहे।
बता दें कि एक तरफ जिले भर के डाक कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर सोमवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से वकील डाक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। दोनों पक्ष आमने सामने हो गया है।
डाक विभाग के कर्मचारी महिला अधिवक्ता पर आरोप लगा रहे हैं वह कतार में खड़े होने को लेकर विवाद कर लीं। अंत में अंदर आकर कर्मचारी सज्जन को मारापीटा भी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा रहा है कि महिला अधिवक्ता कर्मचारी को थप्पड़ मार रही है। वहीं दूसरी ओर से महिला अधिवक्ता अंकिता शर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि डाक कर्मचारियों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया। अधिवक्ता की ओर से दी गई तहरीर में यह भी लिखा है कि डाक कर्मचारियों ने पांच हजार रुपए और सोने की चेन भी छीन ली है। ऐसे में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है। बुधवार को भी कार्य बहिष्कार करने की बात कही गई है।