मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने बुझाई आग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार की दोपहर सुल्तानपुर खास में सागर कोल्ड स्टोरेज वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग लग गई। सिलिंडर की पाइप में गैस रिसाव से आग धीरे धीरे पूरे स्टोर में फैल गई। इसके बाद मजदूर भाग खड़े हुए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पांच घंटे में आग पर काबू पाया। धुआं और आग की लपटें एक किलोमीटर दूर तक देखी गईं।
मऊआइमा कस्बा के कजियाना कलां निवासी मोहम्मद आलम भाजपा के नेता हैं। थाना पड़ाव ग्राम सुल्तानपुर खास फोरलेन पर उनका सागर कोल्ड स्टोर है। कोल्ड स्टोर खाली होने के कारण इन दिनों स्टोर में मरम्मत का काम चल रहा था। दोपहर में स्टोर में वेल्डिंग मशीन से कुछ जोड़ने का काम चल रहा था। गैस पाइप में लीकेज होने के कारण आग लग गई। इसके बाद धीर-धीरे आग फैलने लगी तो मजदूर भाग खड़े हुए। थोड़ी देर में धुआं और आग की लपटें उठने लगीं।
आग की सूचना पर इंस्पेक्टर मऊआइमा सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी एफएसओ प्रभारी नागेंद्र प्रताप द्विवेदी, एसीपी चिराग जैन को दी। एक घंटे के बाद सोरांव, फूलपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज सिविल लाइंस की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया गया। मऊआइमा नगर पंचायत के टैंकरों से निरंतर पानी पहुंचाने का काम चलता रहा।
थर्माकोल के धुएं से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया। स्टोर में थर्माकोल जलने के कारण धुएं से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया। कर्मचारियों ने मास्क लगाकर आग बुझाई।
तेज धमाका सुनकर लोग सहम गए। आग लगने के बाद यहां वेल्डिंग के लिए रखा गया सिलिंडर फट गया। इसके बाद लोगों ने अमोनिया गैस पाइप लाइन को बंद कर दिया।
सागर कोल्ड स्टोरेज में लगी आग की खबर पाकर एमएलसी निर्मला पासवान मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता मोहम्मद आलम को ढांढस बंधाया।