Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: संत मोरारी बापू ने संगम दर्शन के बाद शंकराचार्य समेत कई संतों से की मुलाकात

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेले की व्यवस्था कुंभ जैसी: मोरारी बापू प्रयागराज। माघ मेला अब कुंभ की तरह दिखने लगा है। माघ मेला में संतों-भक्तों को इस तरह भव्य और दिव्य सुविधाएं पहले नहीं मिला करती थीं। प्रयागराज बहता तीर्थ है। इसमें गोता लगाने का अवसर मिलना पुण्य का प्रतिफल है। यह बातें रविवार की शाम माघ मेला पहुंचेविख्यात रामकथा मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने कहीं। रविवार की शाम माघ मेला पहुंचे संत मोरारी बापू का खाक चौक स्थित सतुआ बाबा सेवा शिविर में संतों-भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
चार्टर्ड प्लेन से शाम3:40 पर बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे । वहां कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। बापू के साथ मिराज ग्रुप के निदेशक मदन पालीवाल भी थे। वहां से बापू सीधे लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने करीब 10 मिनट बिताए। वहां से बापू सीधे संगम पहुंचे। वहां त्रिवेणी दर्शन और आचमन के बाद उन्होंने पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद के अलावा गोपाल दास से मुलाकात की। सतुआ बाबा सेवा शिविर में वह झूले पर बैठकर संतों-भक्तों से कुशल क्षेम पूछते रहे। मोरारी बापू ने छतनाग स्थित रामायणी कुटी में विश्राम किया।

सीएम योगी ने फोन पर की मोरारी बापू से बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात माघ मेला आए संत मोरारी बापू से फोन पर बात की। उन्होंने बापू का मेले में पधारने के लिए आभार जताया। बापू ने सीएम योगी को बधाई दी और कहा कि ऐसी सुंदर व्यवस्था पाकर देश-दुनिया के भक्त निहाल हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion