Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: डाकघरों में दुसरे दिन भी हड़ताल जारी, प्रधान डाकघर के बाहर कर्मचारी कर रहे नारेबाजी

SV News

कर्मचारी की पिटाई से नाराज़ हुए डाककर्मी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आज दूसरे दिन भी प्रयागराज के सभी डाकघरों में ताला बंद है। जिले भर के सभी डाक कर्मचारी ताला बंद कर प्रधान डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सभी महिला अधिवक्ता द्वारा डाक कर्मचारी की पिटाई से नाराज हैं। सोमवार को भी यहां पूरी तरह से कार्य बाधित रहा और आज दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी है।
संयुक्त डाक कर्मचारी संघ की ओर से पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में यह कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से हमारे कर्मचारी को पीटा गया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका वीडियाे भी वायरल हुआ था जिसमें दिख रहा है कि महिला अधिवक्ता काउंटर पर बैठे कर्मचारी सज्जन कुमार को थप्पड़ मारे थे। इसके बाद कई अन्य अधिवक्ता भी मौके पर पहुंचे थे और हंगामा हुआ।

SV News

डाक कर्मियों ने बताया कि जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस कर रही अधिवक्ता अंकिता शर्मा और उनके पति प्रशांत शर्मा कचहरी डाकघर में कोई कागज रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंची थीं। रजिस्ट्री काउंटर पर मौजूद डाक कर्मचारी सज्जन कुमार उपलब्ध थे। डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील काउंटर पर जल्दी करने की बात कह रहीं थी। वह काउंटर से सीधे अंदर पहुंच गईं और कर्मचारी सज्जन कुमार से विवाद हो गया। देखते ही देखते महिला वकील ने कर्मचारी के मुंह पर दो-तीन थप्पड़ मार दिया। डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील ने कई और वकीलों को बुला लिया इसके बाद बवाल और आगे बढ़ गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

डाक कर्मचारियों की है मांगें

कचहरी डाकघर और प्रधान डाकघर में पुलिस अभिरक्षा में कार्य कराया जाए।
प्रधान डाकघर के फ्रंट काउंटर को केबिन का आकार देते हुए सुरक्षित किया जाए।
कचहरी और प्रधान डाकघर में लोहे का गेट लगवाया जाए।
इन दोनों बड़े डाकघरों समेत अन्य संवेदनशील डाकघरों में हाई क्वालिटी के वाइस एवं वीडियो रिकार्डिंग के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
डाक कर्मचारी की पिटाई करने वाली महिला अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए एवं मारपीट करने वाले अन्य अधिवक्ताओं को चिह्नित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad