रजवंती देवी बालिक इंटर कालेज की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर खंड विकास अधिकारी मेजा ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत रैली का नेतृत्व करते हुए राजवंती देवी बालिक इंटर कालेज के छात्राओं द्वारा मेजा खास बाजार स्थित डाकघर से नहर की पुलिया तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया।इससे पूर्व ब्लाक परिसर में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता करते हुए संकल्प दिलाया। रैली के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक मेजा विमल किशोर मिश्र ने लोगों को हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाने, व सीट बेल्ट लगाकर चारपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया तथा शराब पीकर ,नींद में,वहां चलते समय मोबाइल व ईयर फोन का प्रयोग न करने की अपील की। कहा सदैव यातायात नियम व संकेतों का पालन करें। वाहनों पर काली फिल्म न लगाएं। पायदान पर लटक कर यात्रा न करें, न ही गलत दिशा से वाहन को ओवर टेक करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। और न ही निर्धारित गति से तेज वाहन चलाएं।
उचित संकेत दिए बगैर वाहन को न मोड़े। नशे में वाहन न चलाएं, रात में डिपर का प्रयोग करें। प्रेशर हार्न न बजाएं।जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। दुर्घटना होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 112 या 102 अथवा 108 डायल करें।रैली के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाते समय चालक को रोककर उन्हें हिदायत भी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण),ग्राम विकास अधिकारी,राहुल मिश्र,राजवंती बालिका इंटर कालेज के समस्त शिक्षक एवं ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।