मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान (जीईएम) के शीतकालीन कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मेजा पावर स्टेशन के समीपवर्ती ग्रामों की 40 बालिकाओं ने प्रतिभागिता किया। सप्ताह भर चलने वाली इस कार्यशाला में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे नृत्य, संगीत, रंगमंच, योग, आर्ट अँड क्राफ्ट आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने से लेकर जन-सामान्य में वार्ता की तकनीकों के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी बालिकाओं को अवगत किया गया।
इस अवसर पर केदार रंजन पांडु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मेजा ऊर्जा निगम) एवं डॉ. चिन्मयी दास, अध्यक्षा (अपराजिता महिला समाज) ने बालिकाओं की हौसलाफजाही की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
समापन समारोह में प्रतिभागी सुश्री रेहाना बानो ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "शीतकालीन कार्यशाला में, हमने अपने शैक्षणिक विषयों जैसे कि गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, के साथ- साथ आर्ट एंड क्राफ्ट और स्किल्स का ज्ञान लिया, जो मेरे जीवन में काफी उपयोगी साबित होगा। साथ ही, मैंने सॉफ्ट-स्किल्स की क्लास में टाइम मैनेजमेंट, एक्टिव लिसेनिंग के साथ-साथ काफी जरूरी टोपिक्स जैसे व्यक्तिव विकास, टीम का नेतृत्व करने पर भी शिक्षा प्राप्त की। मैं मेजा ऊर्जा निगम की शुक्रगुजार हूँ कि यह मौका मुझे प्रदान किया गया।"
समारोह के दौरान सभी बालिकाओं को मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर पतंगे एवं मिष्ठन भेंट किया गया तथा ट्रेक सूट भी वितरित किया गया। शीतकालीन सत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट मटिरियल की प्रदर्शिनी लगाई गयी जिसे सभी के द्वारा काफी सराहा गया। इसके अतिरिक्त समापन समारोह में बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
समापन समारोह मे पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) एवं अन्य सम्मानित महाप्रबंधकगण, अपराजिता महिला समाज की उपाध्याक्षाएं, अधिकारी असोशिएशन के पदाधिकारी तथा परियोजना के अन्य वरिष्ठ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।