परिजनों और पुलिसकर्मियों ने दिया आशीर्वाद, लंबे समय से चल रहा था अफेयर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा केवटांन की एक लड़की का काफी समय से उसके एक नजदीकी रिश्तेदार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक कौंधियारा थाना क्षेत्र के खपटीहा गाँव का रहने वाला था। रिश्तेदारियों में आते जाते रहने की वजह से दोनों की आँखें मिली और प्रेम बढ़ने लगा। धीरे धीरे इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने थक हारकर शादी की बात बढ़ाई।
किशोरी के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों को 15 हजार रुपये लगन के नाम पर दिया। जिसमें यह बात निश्चित हुई कि शादी में प्रेमिका के परिजन प्रेमी के परिजनों को डेढ़ लाख रुपयें नकद व अन्य दहेज की वस्तुएं दी जायेगी। कुछ दिन के बाद प्रेमी युवक के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया।
परेशान होकर लड़की के परिजनों ने बारा थाने में पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा को सारी बातें बताई। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से कुछ और लोगों को थाने पर बुलाया। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान व कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाई। प्रेमी युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
प्रेमिका बिन्द पुरवा लोहगरा की माया बिन्द पुत्री स्वर्गीय गंगाधर उम्र 18वर्ष और प्रेमी युवक खपटिहा निवासी अरविंद कुमार बिन्द पुत्र गेंदालाल उम्र 21वर्ष है। शादी के बाद प्रेमी युगल के परिजनों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। प्रभारी निरीक्षक बारा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों को द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर जब लड़के पक्ष को बुलाया गया तो वह लोग शादी के लिए तैयार हो गए। इसलिए दोनों पक्षों ने आपसी सहमति और रजामंदी से थाना परिसर में ही बने मंदिर में युवक व युवती की शादी संपन्न कराई।