शरीर पर चोट के कई निशान, शिनाख्त में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहानी पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की लाश मिली है। झाड़ियों में 30 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था। जिससे इलाके मे सनसनी फ़ैल गई। उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त में लगी है।
घटना बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहानी पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास की है। जहां झाड़ियों में एक युवक के शव पाए जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस जगह शव पाया गया उससे कुछ दूरी पर एक हॉस्पिटल है। मरीजों की देखभाल करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि बीती रात 12:00 बजे के आसपास एक एंबुलेंस उक्त स्थान पर सायरन बजाते हुए काफी देर तक खड़ी थी। जिससे उन लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि उसी एंबुलेंस से शव को लाकर यहां पर फेंका गया होगा।
मौके पर मौजूद गौहानी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शव अर्धनग्न अवस्था में है। जिससे आशनाई के चलते युवक की हत्या की गई होगी ऐसी आशंका लोग जता रहे हैं। घटना स्थल पर मौजूद गन्ने चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक के एक पैर में काफी चोट है। शरीर पर भी चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या फिर एक्सीडेंट। शव की शिनाख्त होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।