प्रयागराज (राजेश सिंह)। एक युवक ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 20 हजार रुपये मांगे। लोकलाज के भय से महिला ने 10 हजार दे दिए। इसके बावजूद और रुपये मांग रहा था। पैसे नहीं मिले तो युवक ने महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने युवक एवं उसके अधिवक्ता भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मऊआइमा के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके घर पर एक युवक आया था। युवक ने उसका स्नान करते समय का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला से युवक 20 हजार रुपये मांगने लगा। लोकलाज के भय से वह 10 हजार रुपये महिला ने दे दिए। इसके बाद भी वह और रुपये मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया।
महिला का आरोप है कि युवक तमंचा लेकर अपने भाई के साथ ददौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। उसे भी फोन कर बुलाया। उसके भाई ने अपने को अधिवक्ता बताते हुए पति और उसके भाई को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विद्या सागर एवं उसके अधिवक्ता भाई निवासी सराय राजा खरवई जनपद प्रतापगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।