Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शुआट्स मामला: प्रवक्ता के आवास में एसआइटी का छापा, परिचितों से जुटाई जानकारी

SV News

फतेहपुर (राजेश सिंह)। नगर के देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस विटोरियन चर्च में 25 दिसंबर 2021 चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान मतांतरण के मामले में फरार रमाकांत दुबे की धरपकड़ को स्थानीय एसआइटी (विशेष जांच दल) टीम प्रयागराज पहुंचकर उसके प्रयागराज के नैनी स्थित डांडी स्थित घर में छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला।
जिस पर एसआइटी टीम नैनी स्थित सैम हिग्गिन बाटम एग्रीकल्चर टेक्नालाजी एंड साइंस यूनिवर्सिटी डीम्ड विश्वविद्यालय (शुआट्स) के कुछ कर्मियों व परिचितों से जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाने के बहाउद्दीनपुर गांव में रहने वाले शुआट्स के पूर्व छात्र सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस विटोरियन चर्च में 25 दिसंबर 2021 को मतांतरण होने का आरोप लगाकर अज्ञात पादरी के साथ शुआट्स के कुलपति आरबीलाल, निदेशक विनोद बीलाल, प्रवक्ता रमाकांत दुबे समेत 60 पर मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मतांतरण आरोपितों की तलाश में एसआइटी प्रयागराज व लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं, शीघ्र ही किसी न किसी आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad